है। यह Film industry अपने आप में ही एक
Jurny है यहां पर जिसने मेहनत करना छोड़ दिया। वह industry से out हो गया। जिसने अपने काम को हल्के में लिया वह भी out हो गया।
गोविंदा जी का जो सितारा चमका बुलंदियों में वह सन 1986 में फिल्म- love86 के कारण सितारा चमका था। गोविंदा नीलम की जोड़ी को सभी ने पसंद किया था। और तो और नीलम तथा गोविंदा जी के लव अफेयर को भी लोगों ने पसंद किया था। उस समय हर अखबार मैगजीन में गोविंदा जी का ही नाम छाया रहता था। परंतु दोस्तों फिल्म-love86 उतना पहचान नहीं दिया जितना फिल्म-इल्जाम ने दीया। इस फिल्म से गोविंदा पूरी तरह से दर्शकों के दिल में छा चुके थे।
दोस्तों गोविंदा जी की खास बात यह थी कि वह डांस बहुत अच्छा करते थे यह एक कारण था वह अपना जगह दर्शकों के दिल में बना सके। इस प्रकार गोविंदा जी अपनी jurny शुरू करते हैं
इसके बाद गोविंदा जी और भी फिल्में करते गए। जैसे कि फिल्म-शोला और शबनम आंखें राजा- बाबू जैसी बहुत सी कामयाब फिल्में बनाई दोस्तों गोविंदा जी का स्टाइल डांस और कपड़े पहनने का तरीका दर्शकों को बेहद पसंद आता था |
आती है जिससे उनके co-Star का नाम जोड़ा जाता है | फिल्म- हद कर दी आपने रानी मुखर्जी और गोविंदा जी की जो जोड़ी थी इसे भी लोगों ने बेहद पसंद किया इस फिल्म बाद गोविंदा अचानक से लुप्त हो गए और उन्हें politics में कदम रख लिया और जब वह पॉलिटिक्स में चले गए तो वह फिल्मों से भी बिछड़ते गए। तथा politics में दाल नहीं गली दो वह घर पर बैठ गए।
फिर बाद में सन 2007 मैं आती है फिल्म-
पार्टनर मैं दोबारा वापसी करवाते हैं सलमान खान डेविड धवन की फिल्म पार्टनर में और गोविंदा जी फिर एक बार फिल्म इंडस्ट्री में वापस आते है|
- गोविंदा जी के पीछे होने का क्या कारण था?
- गोविंदा जी सभी कलाकारो से पीछे कैसे हुऐ?
2) गोविंदा जी film industry से अपने दोस्तों से दोस्ती खत्म कर ली। तथा सलमान खान और डायरेक्टर डेविड धवन के फोन कॉल को भी अनदेखा करने लगे इस कारण उन्हें मिलने वाली फिल्में भी नहीं मिलती थी |
3) गोविंदा जी अपने सेहत के ऊपर ध्यान नहीं देते थे। दूसरी ओर सलमान , शाहरुख, आमिर ,कपूर सभी सभी ने सिक्स पैक बना लिए थे गोविंदा जी को प्रोड्यूसर डायरेक्टर कहते थे कि आप अपना वजन घटा लीजिए पर गोविंदा उनकी बात नहीं मानते थे और उनका वजन लगातार बढ़ती गया जिस कारण उनकी पर्सनैलिटी पर असर पड़ने लगा यह कारण था कि गोविंदा जी आज पीछे हो गए हैं |
Nice
ReplyDelete